नागपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल कामठी रोड़, नागपुर में दिनांक 10 फरवरी 2024, शनिवार फन विलोसिटी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इसका शुभारंभ श्रीमान प्रणव अग्रवाल एवं श्रीमती चारु अग्रवाल के करकमलों से हुआ । इस आनन्दोत्सव में लोगों ने जमकर शिरकत की। यहाँ लोगों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के गेम्स के स्टॉल थे जिनमें प्रमुख रिंग द ऑब्जेक्ट, फन विद नम्बर, लक बॉय चांस, पिरामिड, कम्पलीट द जोकर इत्यादि। इन सभी खेलों को खेलकर लोगों ने अत्यधिक आनन्द उठाया। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की कार एवं बाइक राइड्स, मूनवॉकर, दे ट्र्म्पोलाइन, ट्रेन, एवं बुंजी जपिंग इत्यादि कई ऐसे अत्याधुनिक खेल के साधन थे जिनसे दूर जाने आबाल-गोपाल नाम ही नहीं ले रहे थे।
फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए एक विशेष स्टॉल था जिसमें शौकीन लोग अनूठे अंदाज में छायाचित्र ले रहे थे। नेल आई एवं टेटू के स्टॉल का पर भी पूरे समय भीड़ लगी रही। इस मेले में विशेष आकर्षण का केन्द्र फैशन शो रहा जिसमें प्रतिभागियों ने भारतीय सांस्कृतिक छटा को बिखेरा। कई सुर साधकों ने कराओके संगीत पर अपनी मधुर आवाज से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फैशन शो में निर्णायक भूमिका श्रीमती सोनाली अरोरा एवं ऋतुजा दुर्गाकर ने अदा की। यहाँ पर सभी के खाने-पीने के लिए भरपूर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी इंतजाम किया गया था जिसमें बडा पाव, चाट, छोले-बटूरे, पाव भाजी, पानीपूरी, चॉकलेट्स, पिज्जा आईसक्रीम इत्यादि कई तरह के व्यञ्जन थे जिनको उपस्थित जनसमुदाय के लिए अत्यन्त रुचिकर था। डीजे पर भी युवावर्ग ने जमकर नृत्य किया। सभी गेम्स में विजेताओं को विशेष उपहार दिए जा रहा थे । इस कार्यक्रम में लकी ड्रा में भी लोगों ने जमकर उत्साह सहित भाग लिया, जिसमें बहु आकर्षक पुरस्कार रखे गए थे।
यह रंगारंग कार्यक्रम शाम 5 बजे रात्रि 9 बजे तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। फन विलोसिटी का सम्पूर्ण संयोजन विद्यालय के सभी अध्यापक - अध्यापिकाओं ने तथा कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने किया। इस अवसर पर डीपीएस कामठी रोड़ एवं मिहान की अध्यक्षा एवं प्रोवाइस चेयरपर्सन सुश्री तूलिका केडिया , डीपीएस कामठी रोड़ एवं मिहान के बर्सर इन्द्रजीत परगानिया डीपीएस मिहान की प्रधानाचार्या सुश्री निधि यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रमोद शेंडे , कनक भौमिक की गरिमामयी उपस्थिति थी। प्रोवाइस चेयरपर्सन श्रीमती तुलिका केडिया ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विद्यालय एवं बच्चों के मंगल भविष्य की कामना की। सम्पूर्ण आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती योगिता उमलकर के निर्देशन में हुआ। सम्पूर्ण आयोजन मुख्य संयोजिका दीप्ति भूटानी एवं रोजी गवई के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ ।