10 हजार से ज्यादा भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ -विदर्भ के 11 जिलों से आये भक्तों द्वारा रोग निदान,नेत्र जांच ,रक्तदान शिबिर में लिया लाभ
10 हजार से ज्यादा भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
-विदर्भ के 11 जिलों से आये भक्तों द्वारा रोग निदान,नेत्र जांच ,रक्तदान शिबिर में लिया लाभ
नागपुर. ((आनन्दमनोहर जोशी) श्राद्ध पक्ष के दौरान सोमवार की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी से चतुर्दशी तक उत्सव मनाया जा रहा है.वहीँ महल स्थित सीनियर भोसला पैलेस महल में महाराजा ऑफ नागपुर ट्रस्ट के तत्वावधान मे 236 वें वार्षिकोत्सव पर मस्करया श्रीगणेश की विधिवत पूजा रोजाना शाम को राजपुरोहित राजेंद्र पुराणिक के हस्ते मंत्रोच्चारण किया जा रहा है.सरकारी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर की टीम ने सफलतापूर्वक प्रयास किया. यहाँ इस दौरान विदर्भ के 11 जिलों से आये भक्तगणों ने स्वास्थ्य शिबिर का लाभ लिया. महाप्रसाद के दौरान अन्न का थालियाँ में उचित मात्रा में प्रसाद के रूप में लेकर जूठा नहीं छोड़ने के लिए सारंग,गणेश गरुड़ और कार्यकर्ताओं द्वारा उद्धोषणा करके निवेदन किये गए.इस विशेष अवसर पर श्रीमंत डॉ. राजे मुधोजी महाराज भोंसले, श्रीमंत रानी यशोधराराजे, श्रीमंत राजे रघुजी भोंसले, श्रीमंत राजे युवराज जयसिंहराव भोंसले,क़ानूनी सलाहकार अधिवक्ता प्रदीप देशमुख, हप्पेनिंग टुडे के एडिटर अमित वानखेड़े,पत्रकार मनीषा श्रीवास, वरिष्ठ पत्रकार आनन्दमनोहर जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम में आनेवाले अतिथियों का सत्कार केसरिया दुपट्टा,श्रीगणेश की फोटो देकर किया गया.साथ ही पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले,बृजमोहन खंडेलवाल, राहुल अवधनकर, पुरूषोत्तम खापरे सहित गणमान्य उपस्थित थे. सुनील तिवारी कैटरिंग द्वारा करीब दस हज़ार भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया.राजे रघुजी भोंसले ने बताया कि गेहूं के 500 किलोग्राम आटे को मशीन में गूंदकर 35 महिलाओं ने रोटियां बनाई.इसी तरह विशाल बड़े बर्तनों में हलुआ,आलू की सब्जी,दाल,चावल भी महाप्रसाद के रूप में करीब ग्यारह हजार भक्तों ने ग्रहण कर लाभ उठाया. परिसर की सजावट की गई.यहां ऋद्धि,सिद्धि सहित श्रीगणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है.पूर्व में यहां संगीतमय भजनों की प्रस्तुति डॉ.अंगेश्वर विंचुरकर द्वारा की गई. कव्वाली के कार्यक्रम, सत्यविनायक कथा, भारतीय सेना को नमन, नाद घुंघराचा लावनी, आनंद मेलावा, ऑर्केस्ट्रा, भव्य महाप्रसाद के आयोजन का लाभ सैकड़ों श्रद्धालूओं ने लिया। पूर्व दिनों में जस गायक प्रीतम बत्रा द्वारा जागरण पर गीतों की प्रस्तुति की.यहाँ सतत 10 अक्टूबर तक विविध आयोजन के बाद 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे महाआरती के बाद विसर्जन होगा.