विप्रेश्वर महादेव मंदिर में चढ़ा 51 किलो के लड्डू का महाभोग राजस्थानी ब्रम्ह समाज का आयोजन राजस्थानी ब्रम्ह समाज भवन में स्थित श्री विप्रेश्वर महादेव मंदिर में गणपति भगवान को 51 किलो लड्डूओं का महाभोग तथा 51 थलियो के साथ महाआरती की गई, इस अवसर पर राजस्थानी ब्रम्ह समाज की ओर से प्रकाशित आरती महासंग्रहः की पुस्तिका का विमोचन व प्रसाद,पुस्तिका वितरण किया गया ,इस पुस्तिका में गणेशजी,शंकरजी,अम्बे माता जी , दत्त भगवान,गजानन महाराज,शीतला माता ,लक्ष्मी माता, जीण माता,हनुमानजी,शंकरजी,परशुराम जी,रानी सती दादी,रामदेव बाबा,श्याम बाबा,काले डूंगर राय माता,गौतम ऋषि,दधिमती माता, साई बाबा ,इत्यादि आरतीया तथा मंगलास्टक,कपूर , पुष्पांजलि व बारह महीनों के पंचांग में तिथियां ,शादी के मुहूर्त,ग्रह प्रवेश मुहूर्त, जैसी अनेक जानकारी प्रकाशित की गई ,पुस्तिका का विमोचन समाज के गणमान्य अतिथि सर्व श्री रामनिवास पारीक,महेश पुरोहित,संजय पालीवाल,सतीश पुरोहित,नंदकिशोर पंचारिया,अरूण जोशी,हरीश शर्मा,आनंद चौबे,विश्वजीत भगत,राकेश मिश्रा,अनिल शर्मा,शशिकांत शर्मा,राजू मोदी,मोहन शर्मा,विजय जोशी, ओम शर्मा,...