छन्द सम्राट बहूद्देशीय संस्था कला प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक समापन
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
श्रीगणेश टेकड़ी स्थित मन्दिर के सभागृह में छन्द सम्राट बहूद्देशीय संस्था द्वारा आयोजित यूनिक कलेक्शन और कला प्रदर्शन का उत्साहपूर्वक समापन सोमवार को रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.इस अवसर पर कृपाल तुमाने ने सभी स्टाल का अवलोकन कर कलाकारों द्वारा संकलित पुरातन वस्तुओं की सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में कलाकारों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.कार्यक्रम में मंदिर के पदाधिकारी,दर्शक,कलाकार, भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थिति थे.