विधानसभा, विधान परिषद की शीतकालीन अधिवेशन की तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ -विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे की पत्रपरिषद का आयोजन नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी) महाराष्ट्र राज्य सरकार विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरे द्वारा मंगलवार को विधान परिषद के सभागृह में पत्र परिषद् का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि आगामी शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विधान भवन की सुरक्षा के साथ यहाँ आनेवाले छोटे बालकों,महिलाओं और रविभवन में आनेवाले मेहमानों,अभ्यागतों, पुलिस कर्मचारियों के साथ साथ 8700 कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. जिसमे यहाँ रहने के साथ खानपान,स्वच्छता का भी पूर्णतया ख्याल रखा जाएगा. विधान परिषद के गेट-टुगेदर कार्यक्रम होंगे. साथ साथ आरोग्य विभाग की टीम भी होगी.जो कि आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी. जिसमे ब्लड प्रेशर,शुगर ,ब्लड शुगर जैसी जांच भी होगी. महिलाओं के लिए शौचालय,स्वछता का ध्यान भी रखा जाएगा . आवश्यकता पड़ने पर पेट्रोल पंप में स्थित टॉयलेट का प्रयोग महिला,बालक भी कर सकेंगे. अभ्यागतों के 500 से ज्यादा की संख्या को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.परि...