विधानसभा, विधान परिषद की शीतकालीन अधिवेशन की तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ
-विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे की पत्रपरिषद का आयोजन
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
महाराष्ट्र राज्य सरकार विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरे द्वारा मंगलवार को विधान परिषद के सभागृह में पत्र परिषद् का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि आगामी शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विधान भवन की सुरक्षा के साथ यहाँ आनेवाले छोटे बालकों,महिलाओं और रविभवन में आनेवाले मेहमानों,अभ्यागतों, पुलिस कर्मचारियों के साथ साथ 8700 कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.
जिसमे यहाँ रहने के साथ खानपान,स्वच्छता का भी पूर्णतया ख्याल रखा जाएगा. विधान परिषद के गेट-टुगेदर कार्यक्रम होंगे. साथ साथ आरोग्य विभाग की टीम भी होगी.जो कि आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी.
जिसमे ब्लड प्रेशर,शुगर ,ब्लड शुगर जैसी जांच भी होगी. महिलाओं के लिए शौचालय,स्वछता का ध्यान भी रखा जाएगा . आवश्यकता पड़ने पर पेट्रोल पंप में स्थित टॉयलेट का प्रयोग महिला,बालक भी कर सकेंगे.
अभ्यागतों के 500 से ज्यादा की संख्या को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.परिसर में पुणे के पानी की व्यवस्था को गूगल पर डालकर सुविधा दी जाएगी.
इसके लिए नागपुर महानगरपालिका से भी संपर्क बनाकर रखेंगे.पत्रकारों के लिए वाई फाई नेटवर्क की व्यवस्था होगी.पत्रकारों को प्रवेश पत्रिका भी दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करके उसका समाधान खोजना है.
महिलाओं का आत्मसम्मान उनका ध्येय है. उन्होंने डिजिटल पत्रकारिता, कागजी समाचार पत्र के साथ अन्य समाचार संचार की संख्या बढ़ने पर सुविधाएँ बढ़ाने का आश्वासन दिया.
पत्रकारों के उत्तर देने के बाद विधान भवन की स्वछता,पीने के पानी,खानपान के स्टाल,मंडप आदि का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया. उल्लेखनीय रहे कि उपराजधानी के विधानभवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए शीत सत्र के पश्चात आगामी मार्च महीने से पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने की योजना भी फलीभूत होगी.वर्तमान में भी विधानभवन में अनेक सुधार किये जा रहे है. जिसमें मंत्रिपरिषद के सभाग्रह का अत्याधुनिकीकरण करा जा रहा है .साथ ही नए प्रकार के माइक,नया एल सी डी स्क्रीन, नयी नयी पिने के पानी की अत्याधुनिक मशीन, भूमिगत वायरिंग,नया साउंड सिस्टम आदि अनेक सुधार भविष्य में होने है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधान सभा में निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी दिए जाने की जानकारी भी विश्वसनीय सूत्रों से मिली है. परिसर में 15 मंजिल इमारत बनाए जाने की भी महत्वपूर्ण जानकारी है.जो कि विदर्भवादियों के लिए ख़ुशी की खबर है. विदर्भ के प्रश्नों पर भी निलिमा गोरे ने संतोषजनक जबाब देते हुए कहा कि सरकार विदर्भ के विकास के लिए वचनबद्ध है.इसके लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री भी प्रयासरत है.
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था,पार्किंग आदि जगह का भी निरिक्षण अधिकारीयों की प्रमुख उपस्थिति में किया.इस दौरान सुरक्षा अधिकारी, पुलिस दल,बल,परिसर के विभागीय अधिकारी,सचिव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि,कैमरामैन उपस्थित थे.