नागपुर शहर में विकासात्मक कार्यों की झड़ी लगी -विकास कार्य के साथ में आवाजाही, परिवहन व्यवस्था में सुधार जरुरी
नागपुर शहर में विकासात्मक कार्यों की झड़ी लगी
-विकास कार्य के साथ में आवाजाही, परिवहन व्यवस्था में सुधार जरुरी
नागपुर. (आनन्दमनोहर.जोशी)
नागपुर के मध्य भाग के महल क्षेत्र में द्विभाजक, नागपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार के पास ईमारत का कार्य और पश्चिम नागपुर के पंचशील चौक के पास नाले के उपरी सड़क के लिए बड़ी तेजी के साथ निर्माण कार्य गत अनेक माह से प्रारम्भ हुआ है.
देखा जाए तो सभी स्थानों पर आवागमन के दौरान यातायात की स्थिति चरमरा रही है.अनेक स्थान पर यातायात जाम होने से, मार्ग के बंद होने से परिसर के स्थानीय रहवासियों को दूर दराज से घूम कर आवागमन करना पड़ रहा है.
वर्धा रोड पर मार्ग के बंद रहने से अनेक व्यवसायियों का व्यापार ठप्प हो रहा है.गांधी पुतला से महल कोतवाली के फुटपाथ के काम पूर्ण नहीं होने से पैदल चालकों को दिक्कतें हो रही है. विकासात्मक कार्य के साथ पर्यायी व्यवस्था भी जरुरी है. शाम,रात्रि के समय अनेक चौराहों पर वाहनों की कतारें लग रही है नागपुर रेलवे स्टेशन के पास के पुलिया को तोड़ने के बाद श्रीगणेश टेकड़ी परिसर की सड़क के पास भी वाहनों की लम्बी कतारें लग रही है.
किंग्स्वे के पास की सड़क भी बंद होने से राहगीरों को घूमकर आवागमन करना पड़ रहा है. फलस्वरूप रेलवे स्टेशन से आवागमन करनेवाले राहगीरों को दिक्कतें हो रही है.