आठवें अन्तराष्ट्रीय प्राचार्य शैक्षणिक सम्मलेन का आयोजन 30 नवम्बर से -कार्यक्रम स्थल चिटणवीस सेण्टर,हिस्लॉप महाविद्यालय के पास
आठवें अन्तराष्ट्रीय प्राचार्य शैक्षणिक सम्मलेन का आयोजन 30 नवम्बर से
-कार्यक्रम स्थल चिटणवीस सेण्टर,हिस्लॉप महाविद्यालय के पास
नागपुर. पत्रकार क्लब की तरफ से मंगलवार को पत्र परिषद् का आयोजन आई पी एफ सी की तरफ से किया गया। पत्र परिषद को संबोधित करते हुए देवेन दस्तुरे ने कहा कि त्रिदिवसिय सम्मलेन का आयोजान 30 नवम्बर को चिटणवीस सेंटर में भारतीय प्रबंधन संस्थान के प्रमुख संचालक भीमराव मैत्री,बिट्स पिलानी के प्रमुख संचालक डॉ. सुधीर कुमार बारई की प्रमुख उपस्थिति में होगा.
इस अवसर पर सनफ्लोवर और ताईची के संचालक राजेश घई,साउथ पब्लिक स्कूल के संचालक देवेन दस्तूरे थे. द हितवाद के संपादक विजय फँसीकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
वर्तमान शिक्षा प्रणाली के पीछे की सोच इस विषय पर मार्गदर्शन तीन दिवसीय आयोजन चिटनवीस केंद्र सिविल लाइन्स के सभागृह में आगामी 30 नवंबर, 1 दिसंबर, 2 दिसंबर को को होगा .
इस आयोजन मे गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना,पश्चिम बंगाल शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ,शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे.पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के साथ साथ भविष्य में आनेवाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम आधुनिक पद्धति इस विषय पर त्रिदिवसीय आयोजन होंगे.
सम्मलेन का आयोजन 30 नवंबर को सुबह 9 बजे अतिथियों की उपस्तिथि में होगा.30 नवम्बर और एक दिसंबर के 2 दिनों का समय सुबह 9.30 से 5.30 रखा गया है.
2 दिसंबर को समय 11.30 से 1.30 बजे तक रखा गया है.यह जानकारी डॉ.मृणालिनी दस्तूरे ने पत्र परिषद में दी है.