खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में रूद्र पठन का हुआ आयोजन
-विश्व शांति के लिए हुआ रूद्र पठन
नागपुर.
ख़ासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के तत्वावधान में चौथे दिवस पर ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व शांति के लिए रूद्र पठन का आयोजन सोमवार को किया गया. इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की रजनी दीदी,कंचनताई गड़करी ,चेतना टाँक,खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल सोले ,ऋतुजा गडकरी के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया.भगवान शंकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गयावेद शास्त्री देवेश्वर आर्विकर गुरुजी के नेत्रत्व में अद्वैत आर्विकर, शैलेश राजवाड़े,चिन्मय सालस्कर और सौरभ जोशी ने श्रीरुद्र पठन किया.पठन से पूर्व विश्व शांति के लिए संकल्प लिया गया.ॐ नमो भगवते रुद्राय से मन्त्र पठान का प्रारम्भ हुआ.इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन शंकरजी की आरती से हुआ.सञ्चालन रेनुका देशकार ने किया.संयोजिका रोहिणी कोमेजवार,मधु राऊत, माया हाडे ने प्रयास किये.