दिल्ली पब्लिक स्कूल, मिहान नागपुर में शानदार वार्षिकोत्सव का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान नागपुर में दिनांक 16 दिसंबर 2023 को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय उत्सव का शानदार आगाज़ 16 दिसंबर को प्री-नर्सरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों द्वारा ‘जंगल जंबोरी - क्वेस्ट फॉर द ट्री ऑफ लाइफ’ विषय पर प्रस्तुति द्वारा हुआ, जिसमें काल्पनिक 'वृक्ष' के सहजीवी संबंध को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया था। 'जीवन' उन जानवरों और पक्षियों के साथ है जो इसके परिस्थिति तंत्र का हिस्सा हैं। संगीत, चकाचौंध नृत्य, अभिनय और रंगों के रंगों से भरे असंख्य समारोहों के माध्यम से बड़े उत्साह, जीवंतता और उल्लास के बीच नाटकीय प्रदर्शन ने डोरा और उसके दोस्तों की साहसिक यात्रा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री पूजा बनर्जी सेजवाल (चर्चित हिंदी टेलीविज़न अभिनेत्री) की उपस्थिति ने विद्यार्थियों के उत्साह को दोगुना कर दिया । आरजे सोनल ने दर्शकों को अपने काम से अवगत कराने के लिए अतिथि के साथ जीवंत बातचीत की। गणेश-वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत-समूह द्वार...