मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान के जीत के जश्न और जल्लोष में झुमा नागपुर
-जगह जगह हुई आतिशबाजी,बांटी गई मिठाइयां
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी
चार राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव के दौरान भाजपा को मिली अभूतपूर्व सफलता के ख़ुशी में और तीन राज्यों में हुए जीत के जश्न में नागपुर शहर में भी आतिशबाजी की गई.मिठाइयां बांटी गई.पुरुष महिला कार्यकर्तओं ने नृत्य करते हुए जश्न मनाया. महल परिसर में भाजपा की तरफ से जल्लोष मनाया गया.देशभर में रविवार का दिन होने से सुबह से ही नागरिकों ने अपने टी वी सेट चालू रखकर शाम तक प्रसारण देखा.पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने भाजपा की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि भजपा की यह जीत जातिगत राजनीती में झोंकनेवाले के मुंह पर तमाचा है.यह जीत सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की और केंद्र सरकार की योजनाओं पर विश्वास की मुहर है.आज की इस जीत ने तीन प्रांतों में विपक्ष को सबक सिखाया है.