सामान रूप से हो जीरोमाइल में सड़क का विकास
- नवनिर्मित पुलिया पर नालियाँ अटी पड़ी है और वृक्ष की टहनियां सड़क पर है
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी
शहर की सड़कों का विकास समान रूप से हो यह नागपुर की जनता का विधानसभा आगमन से पूर्व प्रश्न है .सरकार आप कहाँ हो.इतवारी के अनेक फुटपाथ गायब हो गए. नालियों का विकास रुक गया है.
इतवारी,नेहरू पुतला परिसर,मिर्ची बाजार रोड, गोलीबार चौक,टिमकी, हंसपुरी, मस्कसाथ, मेहंदीबाग रोड,लालगंज बारीपुरा सड़क के फुटपाथ गायब हो गए है.
यही नहीं नवनिर्मित वाय आकार के पुल पर जी नालियाँ अटी पड़ी है. पुलिया पर वृक्ष की टहनियां सड़क तक झुकने लगी है. साथ साथ सेंट्रल एवेन्यू जोड़नेवाले प्रमुख पल रामझूले पर रंगरोगन निकलने लगा है.सेंट्रल एवेन्यू से लेकर प्रजापति चौक के अनेक चौराहों पर विकास कार्य, फुटपाथ,नालियों के कार्य करने की मांग नागपुर के नागरिकों ने की है.
साथ साथ किराना ओली ,रेशम ओली चुना ओली,बर्तन ओली परिसर के मार्ग पर सुबह से रात्रि तक आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है .
मेयो हॉस्पिटल चौक से हंसपुरी, तीन नाल चौक, बाटा,पुराना भंडारा रोड, सतरंजीपुरा,सुभाष चौक की सड़क पर भी भारी दिक्कतें हो रही है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस,केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन है कि समूचे नागपुर की सड़कों का क्रमबद्ध विकास होवे.
शीतकालीन अधिवेशन के समय सम्पूर्ण विधानसभा नागपुर में गत कई दशकों से आ रही है लेकिन पुराने नागपुर की तरफ नेताओं का ध्यान नहीं है .
जबकि नागपुर के जनता ने कांग्रेस,भारतीय जनता पार्टी को समय समय पर नगरसेवक, विधानसभा,लोकसभा में पहुंचाकर दिल्ली,मुंबई के दर्शन कराये. मंत्री पद दिलाये.वफर भी पुराने नागपुर के लोगों की तरफ किसी भी नेता का ध्यान नहीं है.यहाँ तक की वर्तमान में गणेश टेकड़ी मार्ग में अनेक दिक्कतें हो रही है.
नागपुर सहित विदर्भ के ग्यारह जिलों का सतत विकास जरुरी है .नागपुर में भी पुणे की तरह सुचना प्रौद्योगिकी इकाइयों के निर्माण के साथ व्यवस्थित सड़कों की जरुरत है.सरकार कहाँ हो नागपुर की तरफ भी ध्यान रखिये.