महल क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य जारी
- श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ,कल्याणेश्वर मंदिर सड़क पर निर्माणकार्य जारी
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
शहर की प्रमुख सड़कों में तुलसीबाग रोड, कोतवाली चौक,केलीबाग रोड,कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास तेजी से विकास कार्य शुरू है. इस समय भारी यातायात वाली सड़कों में महल से चितार ओली चौक की सड़कों पर द्विभाजक कार्य,फूटपाथ कार्य बड़ी तेजी से किये जा रहे है.यहाँ वर्ष के 365 दिनों व्यापार के लिए दुकानें खुली रहने से आवाजाही शुरू है. बड़ी संख्या में पैदल राहगीर महल परिसर में आवागमन करते है.रविवार को महल के कोतवाली चौक पर अनवरत सड़क खुदाई कार्य शुरू है.यह सड़क नाले के ऊपरी भाग में बनाई गई है.यहाँ नालियों का भी सुधार कार्य तेजी से किया जा रहा है.