* वडेट्टीवार के बयान पर प्रफुल्ल पटेल का पलटवार*
*कहा- तीनों दलों में अच्छा तालमेल, गलत साबित होगी भविष्यवाणी*
*नागपुर:* कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सत्ता में शामिल भाजपा, शिंदे गुट और अजित गुट में सब सही नहीं चलने का दावा किया है। कांग्रेस नेता की मानें तो तीनों दलों में फिर फुटव्वल मचा हुआ है। मंत्री नहीं बनाये जाने से विधायकों में नाराजगी है। इससे जल्द ही राज्य में सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा। कांग्रेस नेता के दावे पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, “ हमारे महागठबंधन में तीनों घटक दलों के बीच अच्छा तालमेल है। हम हर चीज पर एक-दूसरे से संवाद कर फैसले ले रहे हैं। ऐसे में वड्डेटीवार की भविष्यवाणी गलत साबित होगी। ”