क्या राहुल गाँधी की लद्दाख यात्रा देश और प्रधानमन्त्री के खीहाफ कोई गहरा षड्यंत्र है ? राहुल गांधी के बयान से ऐसा ही प्रतीक होता है । क्या राहुल गाँधी चाइनीज हित के लिए काम कर रहे हैं क्या कांग्रेस ने जो समझौता विजिंग में किया था उसी आधार पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं । जिस तरह राहुल गाँधी भारत सरकार और प्रधानमंत्री को बदनाम करने की मुहीम चला रहे है उससे तो ये शक और गहरा होता जा रहा है विजिंग का समझौता जरूर कोई रहस्य और संदिग्ध है नहीं तो उस समझौते को सार्वजनिक करना चाहिए देश ये जानना चाहता है की आखिर गांधी परिवार ने ऐसा क्या समझौता विजिंग के साथ किया जिसको सार्वजनिक करने में गांधी परिवार को दिक्कत हो रही है । आखिर राहुल गाधी देश से लेकर विदेश तक जहां भी जाते है देश को सिर्फ बदनाम करने का षड्यंत्र क्यो करते हैं। बारबार चाइनीज षड्यंत्र की बु क्यो आ रही है ।राहुल जब तक विजिंग के साथ हुई समझौते को देश के सामने नहीं लाते तब तक ये माना जाऐगा की देश के खिलाफ गहरा षड्यंत्र है अन्यथा विजिंग के साथ हुई समझौते को सार्वजनिक करें ।