वामनराव बरडे स्मृति लोकसेवा प्रतिष्ठान नागपुर की ओरसे दिनांक 17 अगस्त 2023 से श्री शिव महापुराण कथा का सफल आयोजन
*वामनराव बरडे स्मृति लोकसेवा प्रतिष्ठान नागपुर की ओरसे दिनांक 17 अगस्त 2023 से श्री शिव महापुराण कथा का सफल आयोजन, शिवालय फ्रेंड्स कॉलोनी, काटोल रोड, नागपुर यहांपर श्री नरेशजी बरडे इनके द्वारा किया गया । आचार्य राजललन गोपाल मिश्राजी महाराज के मधुर वचनों से श्रोताओं ने कथाका श्रवण किया । आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को कथाका अंतिम दिन था । इस अवसर पर भगवान राधाकृष्ण की पूजा तथा देवी मां की आरती की गयी । इसी अवसर पर चंद्रायन 3 के सफल लैंडिंग के उपलक्ष में भगवान भोलेनाथ की महारथी भी की गई । इस अवसर पर सभी वैज्ञानिक तथा भारतवासियों को महाराजजी द्वारा शुभकामनाएं दी गई तथा भारत के वीर सपूतों का स्मरण किया गया । कल दिनांक 24 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 बजेसे महाहवन तथा पूजा पाठ के उपरांत दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन आयोजन किया गया है । श्री शिव महापुराण कथा के दौरान परिसर के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।*