लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था, विदर्भ द्वारा आयोजित एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग
नागपुर के लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था, विदर्भ द्वारा आयोजित एकलव्य एकल विद्यालय शिक्षक-पर्यवेक्षक प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह को आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने संबोधित किया। श्री गडकरी जी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में इंडिया टीवी के चेयरमन और एडिटर इन चीफ श्री रजत शर्मा जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में श्री देवनाथ पीठ के पीठाधीश्वर श्री जितेंद्र नाथ महाराज जी की प्रमुख उपस्थिति रही।
नागपुर के व्यास सभागृह, रेशीम बाग में 24 से 27 अगस्त तक इस चार दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजित किया गया था, जिसका आज समापन हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में 1016 शिक्षक एवं 124 पर्यवेक्षकों सहित कुल 1140 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। आदिवासी बच्चों को संपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'जहां गांव वहां स्कुल' की अवधारणा को क्रियान्वित करते हुए लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था के माध्यम से विदर्भ के 200 से 1500 की आबादी वाले आदिवासी गांवों में 1016 एकलव्य एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं।
स्वर्गीय लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था ने पिछले 17 वर्षों से विदर्भ के सुदूर आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी सरकारी सहायता के 1016 एकल विद्यालयों के माध्यम से इस क्षेत्र के 27,684 छात्रों को शिक्षा का एक अनूठा अवसर प्रदान किया है। शिक्षा क्षेत्र में शुरुआत के लिए, संगठन अपने सभी एकल विद्यालय के शिक्षकों और पर्यवेक्षकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करता है। यह प्रशिक्षण वर्ग इसी आयोजन का अगला चरण है।
“पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के प्रयास से हम निरंतर कार्यरत है। राष्ट्र सर्वोपरि यह हमारी आत्मा है। इसलिए राष्ट्र के विकास के लिए हमें सुशासन के साथ चलना होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों से अनेक योजनाओं के माध्यम से जुड़ रही है। उनका कल्याण यही हमारा उद्येश्य है।” ऐसे विचार श्री गडकरी जी ने इस अवसर पर व्यक्त किए।