*नागपुर ।* विदेशी निवेश को लेकर जारी हुए तिमाही के आंकड़ों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. इसे लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.
फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि हम पहले नंबर पर है. यूरोप में जारी मंदी के बावजूद राज्य में एफडीआई निवेश की स्थिति अच्छी है. यूरोप में जो मंदी का दौर चल रहा है उसके हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.” उपमुख्यमंत्री ने इस विषय पर पिछली सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि 2019 में हमने महाराष्ट्र को पहले नंबर पर रखा था. उद्धव ठाकरे के दो वर्ष के कार्यकाल में गुजरात पहले स्थान पर था और इसके बाद अगले साल कर्नाटक एक नंबर पर था और महाराष्ट्र काफी नीचे चला गया था. लेकिन एक साल के कार्यकाल में हमने महाराष्ट्र को पहले नंबर पर लाया है.साल 2022-23 में महाराष्ट्र में 1,18,422 करोड़ का निवेश हुआ है. डीपीआईआईटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से जून 2023 तक 36,634 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाले दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना के एकत्रित निवेश में से महाराष्ट्र में आई एफडीआई अधिक है. फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और हमारी सरकार ने जो वादा किया था कि हम पुनः महाराष्ट्र को पहले स्थान पर लाएंगे, वह हमने पूरा किया है.