*अपराधी के घर जांच के लिए पहुंची पुलिस /तलाशी में मिला देशी कट्टा और तलवार*
*नागपुर:* नागपुर शहर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कोम्बिंग ऑपरेशन के चलते शहर की क्राइम ब्रांच यूनिट पांच ने एक हिस्ट्री शीटर के घर जाकर उसकी तलाशी ली जिसके पास से उन्हें 9 एमएम का देशी कट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोम्बिंग ऑपरेशन के चलते अपराधियों पर दबिश दे रही. वहीं क्राइम ब्रांच को गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति के पास जान लेना हथियार हैं. मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज क्राइम ब्रांच यूनिट ने कपिल नगर में ऑपरेशन को अंजाम देते हुए रिकार्ड में दर्ज आरोपी के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से देशी कट्टा और तलवार बरामद हुई. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शेंडे नगर, टेका नाका निवासी आसिफ रज़ा पठान (35) है. आरोपी से बरामद 9 एमएम के देशी कट्टे की कीमत 12000 रुपये और तलवार की कीमत 1000 रुपये बताई गई है. पुलिस ने माल जब्त कर भारतीय शस्त्र अधिनियम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.