बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स का समापन
देश की सलामती के लिए हुई दुआ
नागपुर, हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के 101वें सालाना उर्स का सफलतापूर्ण समापन दरगाह परिसर में बडा कुल शरीफ की फातेहा से हुआ. वरिष्ठ इस्लामी विद्वान मौलाना आलमगीर अशरफ की सरपरस्ती में बाबा ताजुद्दीन की दरगाह में फातेहा पढकर देश में अमन व शांती के लिए दुआ मांगी गई. इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से हजरत बाबा ताजुद्दीन टरस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंदर जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारूख बावला, बुर्जिन रंडेलिया, मुस्तफाभाई टोपीवाला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी इमरान खान ताजी एवं ताजाबाद दरगाह ख़ुद्दाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद मोबिन ताजी आदि उपस्थित थे.
बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बडे उत्साह से मनाया गया. उर्स के दौरान परचम कुशाई, कुल शरीफ की फातेहा, शाही संदल, नातिया मुशायरा, तकरीर के भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए. उर्स में हाजिरी लगाकर नामी कव्वालों ने सूफियाना कलाम की शानदार प्रस्तुति दी. दरगाह परिसर के लंगरखाने में उर्स के दौरान 24 घंटे लंगर सेवा जारी रही. बडी संख्या में बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स में नागपुर, विदर्भ, मध्य परदेश, छत्तीसगढ़, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, उतर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित देशभर से श्रद्धालु ताजाबाद पहुंच. ताजाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान एवं सचिव ताज अहमद राजा ने उर्स में सहयोग देने के लिए पुलिस, मनपा, एनआईटी सहित जिले प्रशासन व सभी स्वयंसेवी तंजीमों का आभार व्यक्त किया है.