25 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी पर जलक्रीडा महोत्सव
-श्रीपोद्यारेश्वर राम मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
परम्परा अनुसार डोल ग्यारस को जलझूलनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है.शहर में अनेक मंदिरों से भव्य शोभायात्राएं निकाली जायेगी. बालाजी मंदिर मस्कासाथ,प्रेमनगर रानी सती दादी नयापुरा राम मंदिर के साथ अनेक मंदिर से निकलने वाली शोभायात्राएं ठाड़ेश्वरी राम मंदिर के पास 25 सीतांबर की शाम पहुंचेगी। श्रीपोद्यारेश्वर राम मंदिर शनिचरा रामझूला परिसर से 25 सितंबर शाम 4 बजे प्रभु श्रीरामजी जानकीजी, लक्ष्मणजी,हनुमानजी के श्रीविग्रहों के रथ के साथ भव्य शोभायात्रा संतरा बाज़ार, मारवाड़ी चाल, बजरिया चौक, गंजीपेठ चौक,गांधी चौक,तिलक पुतला चौक होते हुए झूलेलाल मंदिर, ठाड़ेश्वरी राम मंदिर होते हुए शुक्रवारी तालाब पहुंचेगी.यहां भगवान की पूजा, अर्चना, आरती के पश्चात जलक्रीडा के आयोजन होंगे.यहाँ आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा.शोभायात्रा पुनः अपने गंतव्य स्थान वापस सुभाष मार्ग,कॉटन मार्केट,रेलवे स्टेशन होते हुए मंदिर लौटेंगी.यह जानकारी मंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी श्रीरामकृष्ण पोद्यार ने दी है.आयोजन की सफलतार्थ मंदिर के सैकड़ों स्वयंसेवक प्रयास कर रहे है.