श्रीगणेशोत्सव निमित्त श्रीगणेश टेकड़ी मे पुरातन संग्रहों की प्रदर्शनी उद्घाटित
-श्रीमंत राजे मुधोजी भोंसले के हस्ते विधिवत शुभारम्भ
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
श्रीगणेश टेकडी परिसर स्थित मंदिर ,सीताबर्डी मंदिर सभागृह में चंद छंद सम्राट बहुउद्देशीय संस्थान.
नागपुर के तत्वावधान में प्रदर्शनी का विधिवत शुभारम्भ श्रीमंत डॉ.राजे रघुजी भोसले के करकमलों द्वारा किया गया.यह आयोजन सोमवार 25 सितम्बर तक सुबह 11 है बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. आज दोपहर 12.30 बजे 1108 किलो लड्डू के महाप्रसाद का वितरण होगा.मंदिर में फूलों की सेज दस दिन उत्सव के दौरान दर्शनीय होगी. 8 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण होगा. आयोजन की सफलतार्थ मंदिर के अध्यक्ष विकास लिमये,.माधव कोहले,सचिव श्रीराम कुलकर्णी, सहसचिव अरुण व्यास, कोषाध्यक्ष दिलीप शहाकार , विश्वस्त अरुण कुलकर्णी, अधिवक्ता शांतिकुमार शर्मा, किशनगोपाल गांधी ,लखीचंद ढोबले ,संजय जोगळेकर,हरी भालेराव, मंदिर व्यवस्थापक दिलीप चूटे,मंदिर के पुजारी,कर्मचारी, स्वयंसेवक,भक्तवृंद प्रयासरत है.