भादवा महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ समापन
-श्रीरामदेवबाबा मंदिर गिट्टीखदान में भजन संध्या पर झूमे भक्त
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
श्रीरामदेवबाबा सार्वजनिक समिति द्वारा स्थापित श्रीरामदेवबाबा मंदिर गिट्टीखदान काटोल रोड में 16 सीतांबर सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलने वाले भादवा महोत्सव का समापन भजन संध्या के साथ हर्षोल्लास के साथ हुआ.मंदिर में 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक विविध आयोजनों में श्री गणेश स्थापना,झूला उत्सव,ध्वजायात्रा,हाउजी, जम्मा जागरण, मंगलपाठ,भजन संध्या के आयोजनों का लाभ भक्तों ने लिया.श्री रामदेव कीर्तन मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी.आयोजन की सफलतार्थ सत्यनारायण नुवाल,उपाध्यक्ष चंद्रकांत ठक्कर,महामंत्री राजेंद्र पुरोहित, कोषाध्यक्ष अशोक पचेरीवाला,मंत्री कैलाश अग्रवाल, एडवोकेट प्रदीप अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम पालड़ीवाल,,रामस्वरूप सारडा,श्यामसुंदर राठी,भगवानदास डागा, इंद्रकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पद्मेश गुप्ता, सुरेश लोहिया, देवेन्द्र साहू,दिनेश अग्रवाल,राकेश पुरोहित,राजेश संघानी,सुनीलकुमार भूतडा,गोपाल गुप्ता,प्राचार्य डॉ.राजेश पांडे ,मंदिर के पुजारी पंडित माणकलाल पालीवाल ने प्रयास किये.