जगह जगह श्रीगणेश की अद्भुत झांकियां आकर्षण का केन्द्र
-हाथीमुख , स्वचालित्त श्रीगणेश मुख्य प्रस्तुति
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
इंजीनियरिंग का प्रयोग श्रीगणेश प्रतिमाओं के निर्माण में चार चांद लगा रहा है.वहीँ पौराणिक कथाओं के आधार पर हाथी के मुख की प्रतिकृति भी भक्तगणों को आकर्षित कर रही है .नागपुर के बारदाना बाजार के पास हाथी के मुख की झांकी देखने श्रद्धालु पहुँच रहे है.वहीँ देशभर की महत्वपूर्ण झांकियों में सातारा के स्वचालित्त श्रीगणेश आकर्षण का केंद्र है. चरण स्पर्श करने पर श्रीगणेश खड़े होकर आशीर्वाद देती झांकी में इंजीनियरिंग का भी प्रयोग हुआ है .इसी तरह चंद्रयान की झांकियों की झलकियां भी कलाकार द्वारा आधुनिक तकनीक से बनाई गई हैं.