दस दिवसीय गणेशोत्सव पर इलेक्ट्रिक सीरीज से जगह जगह सजावट
-स्वदेशी सीरीज,मिठाई, मोदक, पुष्प,दूर्वा और सीडी की मांग
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जा रहा है .इस अवसर पर घर घर में सजावट के लिए प्रयोग की जानेवाली बिजली की सीरीज मालाएं स्वदेश में निर्मित हो रही है. साथ ही मोहल्लों में श्रीगणेश मण्डल परिसरों के बाहर भी बिजली की सीरीज से सजावट की जा रही है.मस्कासाथ चौक के पास मस्कासाथ का राजा मंडप की सजावट भी इलेक्ट्रिक सीरीज से हो गई है.बाजार में बिजली की दुकानों में बिजली की सदेश निर्मित मालाएँ 45/- से लेकर 500/- तक एक से बढ़कर एक रेंज में आयी है.इसकी आवक दिल्ली,मुंबई से हुई है.श्रीगणेशोत्सव के दौरान बजाये जानेवाले गीत,गाने,भजन की सीडी की भी मांग अचानक निकली है.भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा...जयदेव जय देव...गणपति बापा के गीत, आरती की कैसेट की भी भक्तगण मांग कर रहे हैं। सजावट सामग्री में फैंसी कृत्रिम फूलों की मांग है। रिजना चढ़ाए जानेवाली मिठाई में मोदक, विशेष फूलों में सत्तर फूल, रजनीगंधा पुष्पा, दूर्वा की भी मांग है।