कराटे प्रशिक्षक और उनकी पत्नी ने तैयार की G-20 श्रीगणेश झांकी
नागपुर.महल निवासी जुडो कराटे प्रशिक्षक सचिन लोहकरे ने श्रीगणेशोत्सव पर अपने घर में हाल ही में देश में चल रहे जी-20 बैठक के आकर्षक लोगो और 20 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के साथ श्रीगणेशजी की प्रतिमा की सजावट की है.उल्लेखनीय हो कि सचिन लोहकरे ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षण पूरा करके विदेशों में भारत की तरफ से कराटे के प्रशिक्षक के रूप में ख्याति अर्जित की. सचिन लोहकरे ने घर पर स्थापित गणपति उत्सव पर राष्ट्रिय,अंतराष्ट्रीय झांकी का निर्माण का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है.