बारिश,बिजली ,मेघ गर्जना से इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हुए
-मस्कासाथ, बिनाकी मंगलवारी, शांतिनगर मी टीवी,केबल हुए ख़राब
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
शनिवार की रात्रि से सुबह तक हुई छह घंटे की बारिश से और मेघ गर्जना से नागपुर शहर के अनेक हिस्सों में बिजली के उपकरण शार्ट हुए इनमें अधिकतर टीवी, केबल बॉक्स,फ्रिज, इलेक्ट्रॉनिक सीरीज का समावेश है.दिनभर मनोरंजन के दौरान टीवी सीरियल,समाचार देखना देखनेवाले दर्शकों के लिए असुविधजनक हो गया.इसके लिए तकनीशियनों के मोबाइल पर दिनभर घंटियाँ बजने लगी.सुबह,दोपहर,शाम तक तकनीशियन इलेक्ट्रॉनिक, सीरीज,टीवी सुधारने में व्यस्त रहे.प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार बिजली कड़कने से इलेक्ट्रिक पोल पर उसके गिरने से घरों के उपकरण बंद पड़ गए.मस्कासाथ , बिनाकी मंगळवारी, शांतिनगर आदि स्थानों पर अनेक घरों के बिजली उपकरण ख़राब हुए.