राजीव नगर मे मौत की खदान
जलकुंभ साफ कर सुरक्षा दिवार बनाने की मांग. -न प वानाडोंगरी के मुख्याधिकारी को दिया निवेदन.
हिंगना :रमेश पाटिल : वानाडोंगरी न प अंतर्गत राजीव नगर मे लगभग 5 खादाने है लेकीन सबसे बडी खदान न प के पूर्व शिक्षा सभापती विरेंद्र यादव के घर के पास यह खदान है. यह खदान यहा के नागरिको के लिए मौत की खदान है, इस खदान के चारो ओर करिबन 200 घर बने हूए है, खदान के बाजू मे जाने के लिये जो रास्ता है वह संकुरा है, यहा अनेक छोटे बच्चे गिरकर दुर्घटनाए भी हो चुकी है,पुरी खदान जलकुंभ से भरी है यहाँ साप तथा पानी के जंतूओ से बाजू के घरो को खतरा है ,सुरक्षा दिवार भी नहीं है. अब स्थिती यह है की, कोई छोटा बच्चा या कोई भी गिरा तो उसका पता भी नहीं चलेगा. राजीव नगर मे रहनेवालो मे उत्तर भारतीयों की संख्या अधिक है,ओर हर साल इसी खदान मे छट पर्व मनाया जाता है. छट पर्व से पहले इस खदान की जलकुंभ की सफाई कर सुरक्षा दिवार बनाने की मांग निवेदन मे की गई है. निवेदन देनेवालो मे दिवाकर झा, संगमलाल कुशवाहा, रीतिक बोदिले, आदित्य भास्कर, अशोक शर्मा,अखिलेश सिंह,भास्कर रासेकर,अतुल , सुदामा सिंह आदी उपस्थित थे.