केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने आज श्री जय गणेश उत्सव मंडल में भेंट दी व श्री के पूजन व दर्शन लिए
नागपुर शहर के खासदार व केन्द्रीय मंत्री सम्माननीय नितिन गडकरी जी ने आज श्री जय गणेश उत्सव मंडल, पेंशन लाईन, राजभवन गार्डन परिसर में भेंट दी व श्री के पूजन व दर्शन लिए।
प्रमुख उपस्थिति पूर्व नगरसेवक सुनिल अग्रवाल, पूर्व नगरसेविका प्रगति पाटील, पूर्व नगरसेवक निशांत गांधी व नगर सचिव लक्ष्मीकांत दादुरिया, प्रदेश युवा मोर्चा सचिव शिवानी दानी, पूर्व नगरसेवक संदीप जाधव, जयप्रकाश गुप्ता व मंडल अध्यक्ष कुणाल दुर्गेकर, श्रीकांत दुर्गेकर, श्याम गहरे आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Most Watched Videos