जागृतेश्वर शिवालय परिसर में महालक्ष्मी पूजन धूमधाम से संपन्न
-शिवालय के स्वयंभू मंदिर,रेणुका माता,महालक्ष्मी का हुआ पूजन
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
महालक्ष्मी पर्व पर श्री जागृतेश्वर मंदिर देवस्थान के शिवालय में पुरातन स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक, पूजा, अर्चना, आरती की गई.परिसर के रेणुका माता,महालक्ष्मी का विधिवत श्रृंगार किया गया.महालक्ष्मि को मिष्ठान्न,अम्बिल,गुजिया,लड्डू,,बर्फी और तरह तरह के व्यंजन चढ़ाये गए.महालक्ष्मी स्रोत,षोडशमातृका पाठ,कर्पूर आरती,पुष्पांजलि के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. महिलाओं ने महालक्ष्मी की ओटी भरी.शाम को महाप्रसाद के आयोजन हुए. पंडित भास्कर राव पंडे ,पंडित श्रीराम पंडे, पंडित राजू पंडे ने पूजन, श्लोक पाठ आदि किया।