रोचार,अलेक्सेंडरा कैनाल सिंगापूर की तरह हो नागनदी का विस्तार
-सड़कों पर फुटपाथ,नालियां भी विश्वस्तरीय बने
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
नागपुर शहर के अम्बाझरी तालाब,नाग नदी,पंचशील सहित अनेक स्थानों पर हाल ही में हुई तबाही को देखते हुए भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता विभाग,केन्द्रीय शहरी सड़क परिवहन मंत्रालय, महाराष्ट्र के सार्वजानिक बांधकाम मंत्रालय को नागपुर शहर को विश्वस्तरीय सुरक्षित शहर बनाने की तरफ ध्यानाकर्षण देना जरुरी है.जिस तरह सिंगापुर की उच्च स्तरीय रोचार , एलेक्जेंड्रा नहर का निर्माण बड़े पाइपलाइन को जोड़कर पानी की निकासी की व्यवस्था नहर के साथ-साथ की है।सिंगापूर के सड़क,मेट्रो,नहर की बनावट विश्वस्तरीय होने से वहां बाढ़ और अतिवृष्टि होने पर भी जल जमाव नहीं होता.भारत सरकार को नागपुर में हुई अतिवृष्टि से नुक्सान के बाद नागपुर की सभी सड़कों के फुटपाथ,नालिया,गटर लाइन के उचित तरह से बरसात के पानी निकलने के उपाय युद्ध स्तर पर करना जरुरी है.इसके लिए देश के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के साथ भारत सरकार के अधिकारीयों, केंद्रीय,राज्य स्तर के मंत्रियों को नामी सुरक्षित देशों के नह्रीं,सड़क,मेट्रो शहर का दौरा करना होगा.वहां से पानी निकासी के उपाय खोजकर नागपुर जैसे शहर में अतिवृष्टि की तबाही रोकी जा सकती है.हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरीजी के वक्तव्य को ध्यान में रखकर सभी विभागों के सहयोग से नागपुर के तालाब,नदी,नाले के पानी की निकासी के उचित उपाय किये जा सकते है.