जबलपुर के कलाकारों ने की श्रीगणेश मंदिर की विशेष सजावट
-टेकड़ी गणेश,सिद्धिविनायक मंदिर में जगमगाहट
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
श्रीगणेशोत्सव के दस दिवसीय आयोजन पर श्री गणेश टेकड़ी मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर महल में विशेष सजावट की गई है. जबलपुर के कलाकार अशोक पटेल के नेतृत्व में बिजली ,कपडे से मंदिर के गर्भगृह में विशेष सजावट कार्य किये है.मंदिर के बाहरी परिसर में झालर,सीरीज से परिसर जगमगा रहा है.सिद्धिविनायक मंदिर में मयूर के साथ बेलबूटीदार डिज़ाइन का प्रयोग किया गया है.मंदिर के बाहरी परिसर में लाल रंग के कपडे पर बिजली के बल्ब से सजावट की गई है.श्रीगणेश मंदिर में विशेष झुमर से सजावट की गई है.