-शालेय इलाका होने से शीघ्र सड़क कार्य होना जरुरी
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
नागपुर के पूर्व दिशा के संभ्रांत इलाके की सुप्रसिद्ध स्वामिनारायण स्कूल के पास की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है.इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं होने से कभी भी दुर्घटना घट सकती है. यह सड़क स्वामिनारायण स्कूल के पास होने से छोटे स्कूली बालकों की जान को ख़तरा हमेशा बना रहता है परिसरवासी अधिवक्ता मनोज सारडा का कहना है कि सम्बंधित ख़राब सड़क के सुधार के लिए विभाग को 13 सितम्बर को शिकायत भी की जा चुकी है.लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.साथ ही परिसर की अनेक सड़कों पर से व्यस्त यातायात होने से वहां वाहनों के फिसलने का डर हमेशा बना रहता है.यहाँ आवागमन कर रहे निवासियों के साथ साथ शाला के विद्यार्थियों के पालक को भी दिक्कतें हो रही है.कृपया सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी,अभियंता,पार्षद,विधायक, सांसद तुरंत ध्यान देकर समस्या का समाधान करें.