धूमधाम से गणपति बाप्पा मोरया के जयघोष के साथ हुआ विसर्जन
-स्वच्छ भारत,सूंदर भारत की कामना के साथ विघ्नहर्ता को बिदाई दी गई
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी) दस दिवसीय श्रीगणेशोत्सव का हर्षोल्लास,ढोल,नगाड़े,जयघोष के साथ बप्पा का विसर्जन कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई.इस बार तालाबों की अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच महानगरपालिका की तरफ से पानी के कृत्रिम टैंक बनाकर विसर्जन की जगह जगह व्यवस्था बनाई गई थी।नाइक तालाब,शुक्रवारी तालाब परिसर में कृत्रिम टैंक में सैकड़ों भक्तों ने गणपति प्रतिमाओं की बड़े रूखे दिल से विसर्जन किया.साथ साथ विसर्जन के दौरान बालक,बालिकाओं द्वारा गणपतिजी को अगले वर्ष जल्दी आना की प्रार्थना के साथ विदाई दी गई.इससे पूर्व गुरुवार को सभी श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी पर एक दूसरे को शुभकामना देते हुए श्रीगणेशजी का विसर्जन किया गया.मंडलों के श्रीगणेश विसर्जन भी बड़े उत्साह के साथ किया गया. श्रीगणेश को तरह तरह के मोदक,बूंदी के लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया.