अमरावती रोड निर्माणकार्य से नागरिकों को उम्मीदें
-जी एस कॉमर्स महाविद्यालय से लक्ष्मीनारायण इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी तक 45 पिलर बने
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
फिलहाल अमरावती रोड पर वाडी तक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.यहां करीब 45 पिलर के कार्य पूर्ण हो चुके है. साथ ही वाडी नाके के आगे भी पुल निर्माण के कार्य किये जा रहे है.आवागमन के लिए वर्तमान समय में एकतरफा बायीं सड़क का प्रयोग जी एस कॉमर्स चौक की दिशा से वाडी तक वाहन चालक कर रहे है.इस दौरान नागपुर से अमरावती आवागमन के लिए नागरिकों को उम्मीद है की सड़क और पुल के निर्माण कार्य शीघ्र होंगे.