श्रीराधाष्टमी आज मनाई जाएगी
-आज महालक्ष्मी का जगह जगह विसर्जन
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद देशभर में श्रीराधाष्टमी 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे मनाई जा रही है.मुख्य आयोजन बरसाना में होंगे.साथ साथ इस दिन नागपुर सहित अनेक शहरों के मंदिरों में श्रीराधाष्टमी उत्साह से मनाने की तैयारियां की जा रही है.महाराष्ट्र के निवासियों ने गुरुवार को ज्येष्ठ गौरी महालक्ष्मी का आह्वान कर महालक्ष्मी की घर घर में स्थापना की. 22 सितम्बर को घर घर में ज्येष्ठ गौरी पूजन के आयोजन हुए.आज 23 सितम्बर शनिवार को ज्येष्ठगौरी विसर्जन कर त्रिदिवसीय महोत्सव का समापन होगा.शहर में भास्करराव पण्डे के यहाँ गुरुवार को महालक्ष्मी स्थापना हुई.अधिवक्ता प्रदीप देशमुख के यहाँ 117 वर्ष पुरातन प्रतिमाओं की स्थापना हुई. रमेश डहाके मस्कासाथ सम्भाजी कसार में महालक्ष्मी स्थापना हुई.बारीपुरा परिसर में इन्काने परिवार के यहाँ महालक्ष्मी उत्सव मनाया गया. श्रीराधाष्टमी पर भक्तगण ऑनलाइन एकदूसरे को बधाइयां दे रहे है. साथ ही महालक्ष्मी के त्रिदिवसीय आयोजन के समापन पर महाराष्ट्र में भक्तगण एक दूसरे को बधाईयां सन्देश दे रहे है.महल निवासी संजय देशमुख के अनुसार इस वर्ष भी महल से विदेश के लिए महालक्ष्मी की प्रतिमाओं के आर्डर मिले.