नागपुर शहर के अनेक सड़कों के तीन हज़ार फुटपाथ गायब
-एमआईडीसी ,वाड़ी परिसर में पैदल चालकों के लिए फुटपाथ नहीं
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
नागपुर तीन सौ वर्ष से भी ज्यादा पुराना शहर है. जहाँ शहर की सड़कों की नालियां व्यवस्थित नहीं बनाई गई है.साथ साथ सीताबर्डी महाराजबाग रोड से वाडी तक के करीब बारह किलोमीटर की सड़क पर पैदल चल रहे नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है.जबकि यह मार्ग अमरावती रोड का सबसे प्रमुख मार्ग है.उसी तरह शहर के मस्कासाथ, लालीगंज, बारीपुरा, मेहंदीबाग, कड़बी चौक से जगनाथ बुधवारी , नेहरू पुतला, महल, सेंट्रल एवेन्यू ,सीताबर्डी,वधा रोड, मानेवाड़ा,वाठोडा,वर्धमान नगर,कलमना सहित सम्पूर्ण शहर के करीब तीन हजार फुटपाथ गायब हो चुके है.वाडी और एमआयडीसी सड़क पर नालियों का निर्माण चल रहा है। रोड के बीच बीच मे गिट्टी पसरी है.यहाँ एक्सप्लोसिव क्लब से ऑरेंज सिटी फर्नीचर परिसर में अनेक माह से सड़क निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है.हाल ही में शनिवार को एमआईडीसी मार्ग पर आग लगने की घटना घटने पर अग्निशामक , एम्बुलेंस गाड़ी सड़क से जाते समय, दुपहिया चालकों,पैदल चालकों को अत्यधिक असुविधा हुई.