शहर में रात्रि मुसलाधार ,मेघ गर्जना से त्राहि त्राहि
-धरमपेठ,शंकर नगर,रेलवे स्टेशन सहित परिसर जलमग्न
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
बीती रात हुई तेज बारिश के चलते शहर के कलमना बाजार में हज़ारों अनाज के बोरी भीग गई.परिसर में .लक्ष्मी चौक,विजय नगर, भारत नगर,शिक्षक कॉलोनी,वाठोडा,शंकर नगर,धरमपेठ,इतवारी,गांधीबाग,नागपुर रेलवे स्टेशन के साथ अनेक बस्तियों में बरसात का पानी भर गया.लेण्डी तालाब,नायक तालाब जैसी निचली बस्तियों के सैकड़ों घरों में लगातार छह घंटे की बरसात से पानी भर गया.भारत के मध्य स्थित रेलवे स्टेशन भी अछूता नहीं रहा.उल्लेखनीय रहे कि नागपुर में अभी नगरसेवक ,महापौर की जगह प्रशाशक के कार्य के चलते अनेक बस्तियों में नालियां चोक होने लगी है लोगों के घरों में गटर का पानी प्रवेश कर रहा है.कुछ घरों के पिने की पाइप लाइन में गटर लाइन का पानी आ रहा है अधिवक्ता मनोज सारडा,भारतीय यात्री केंद्र के सचिव वसंत शुक्ला ने शीघ्र शिथिल पड़े सड़क,पानी लाइन, गटर लाइन और महानगरपालिका के अंतर्गत आनेवाली नालियों के काम अविलम्ब करने की बात दोहराई है.आशा ही नहीं विश्वास है,कि सभी परिसरों के पूर्व निगम पार्षद,विधायक और शहर के लोकसभा सांसद 40 लाख नागरिकों की सुरक्षा की तरफ तुरंत ध्यान देंगे.