नागपुर शहर ने ली कोहरे मौसम की शक्ल
-रात्रि की बिजली कड़कने,बाढ़ जैसे वातावरण से जनजीवन अस्तव्यस्त
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
शहर में जैसे ही मूसलाधार वर्षा मेघ गर्जना के साथ हुई ,वैसे ही शहर के अम्बाझरी तालाब के ओवरफ्लो होने से परिसर के अनेक इलाके जलमग्न हो गई.परिसर के अनेक घरों में पानी घुस गया.तेज बारिश के चलते नाग नदी में पानी का बहाव बढ़ गया.बारिश का असर समाचार पत्रों पर भी पड़ा.देर रात्रि तक बरसात होने के कारण अनेक समाचार पत्रों ने सिमित प्रतियां छापी.वहीँ हाक्रो. को भी समाचार पत्र बांटने में काफी दिक्कतें हुई.जिससे अनेक हॉकर ने प्रतियां ही नहीं बांट पाए. साथ ही सुबह की अन्य सेवा व्यवसाय में पुष्प बाजार,सब्जी बाजार पर तेज बारिश का असर हुआ.अनाज बाजार स्थित फूल बाजार में ज्यादा खुदरा व्यवसायी नहीं आने से फूल और सब्जियों के भाव बढ़ गए.शहर में दोपहर दो बजे तक कोहरे का माहौल रहा.उसी तरह सुबह के दूध,दही बाजार पर भी बरसात का असर पड़ा.शहर के पश्चिम नागपुर में प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में ही नाव से रेस्क्यू ऑपरेशन कर प्रशासन ने कमर कसी.