त्योहारों की ग्राहकी के चलते रास्तों पर लग रहा जाम
-इतवारी, मस्कसाथ, सतरंजीपुरा, शहीद चौक, टांगा स्टैंड,डागा हॉस्पिटल परिसर में वाहनों की लंबी कतारें लगी
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
शहर में श्रीगणेशोत्सव दस दिवसीय त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाए जाने की परम्परा है. इस विशेष मौके पर चौराहों के पास स्वागत द्वार ,रास्तों और गली मोहल्लों में श्रीगणेश पंडाल,मण्डप के निर्माण भी किये जा रहे है.साथ ही बाज़ारों में त्योहारों ग्राहकी भी उमड़ने लगी है इतवारी से लगाकर किराना ओली, रेशम ओली, चूना ओली, बर्तन ओली, सर्राफा बाजार, पुराना भंडारा रोड, अनाज बाजार, शहीद चौक, पोहा ओली, जगन्नाथ बुधवारी, मस्कासाथ किराना बाजार, तेल बाजार, गांधीबाग थोक कपड़ा बाजार, सुत बाज़ार,बोहरा गली,बाटा ,धारस्कर रोड सहित अनेक बाज़ारों में खरीदारी की भारी भीड़ उमड़ने लगी है .साथ ही सप्ताहिक बाज़ारों के भरने से सड़क पर दुपहिया, 3पहिया, चौपहिया, भारी वाहन के साथ पैदल चालक नगरिकों की भारी भीड़ होने से यातायात जाम होने लगा है।नागपुर शहर के फुटपाथ पहले से ही तोड़ दिए जाने से बच्चों,महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.