ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत /मोर्शी थाना क्षेत्र की घटना
6 सितंबर 2023 अमरावती: मोर्शी-अमरावती महामार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने दोपहिया को टक्कर मार दी। उस हादसे में 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान श्रावणी आशीष तायवाडे (13) के रूप में हुई है। बच्ची शांतिनिकेतन इंग्लिश स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा थी। यह घटना आज सुबह नौ बजे मयूरी ट्रेडर्स के सामने हुई। मोर्शी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी माँ के साथ दोपहिया से आरही थी। जैसे ही गाडी मोर्शी-अमरावती महामार्ग मयूरी ट्रेडर्स के सामने पहुंची पीछे से आते तेज रफ़्तार ट्रक क्रमांक MH46F5565 ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची और उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोग तुरंत उसे इलाज के लिए मोर्शी उप जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद तुरंत आगे के इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल, अमरावती में रेफर किया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मोर्शी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर शेख मेहनुद्दीन अम्बेजोगाई, बीड निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.
मोर्शी शहर के मध्य से गुजरने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग, इस पर भारी वाहनों के अप्रतिबंधित आवागमन और इन सड़कों पर शहर के सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल-कॉलेज होने के कारण कई निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दो साल पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि चांदुरबाजार, मोर्शी और वरुड तीन शहरों को नया स्वरूप दिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई हलचल देखने को नहीं मिली है। इन दुर्घटनाओं के मद्देनजर मोर्शी में बायपास का काम तत्काल शुरू करने की मांग जोर पकड़ती रही।