परिजन ने पुलिस आयुक्त से मिलकर राकेश मिश्रा के हत्यारों पर की सख्त कार्रवाई की मांग
दुबारा पुलिस आयुक्त को मिले मृतक राकेश मिश्रा के परिजन
संवाददाता हिंगना रमेश पाटील
नागपुर : हिंगना मुख्य मार्ग पर राजिवनगर में 16 अगस्त को हुई राकेश मिश्रा की हत्या में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को दुबारा मिले और निवेदन सौंपा। मृतक के परिजनों ने कहा की राकेश मिश्रा की हत्या दीपक वर्मा, दांडेकर बंधु और उसके साथियों ने मिलकर की हैं। एमआईडीसी पुलिस ने इस हत्या के मामले में अच्छा काम करते हुए 24 घंटे के अंदर ही हत्या की साजिश करने वाले दीपक वर्मा और उसके साथि अश्विन प्रधान को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों को भी पुणा से गिरफ्तार किया। इस मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आरोपी खुख्यत बदमाश और हिस्ट्री सीटर है। इन हत्यारों से मृतक राकेश मिश्रा के परिजनो की जान को खतरा है। इस हत्या की घटना के बाद भी अब तक राकेश मिश्रा का परिवार नही संभल पाया है। इस घटना में शामिल सभी आरोपी कई संगीन अपराधिक मामलों में लिप्त है। क्षेत्र में इनका आतंक हैं। इन आरोपियों पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। क्षेत्र में और किई भी महीला विधवा ना हो, कोई भी बच्चा अनाथ ना हो इसलिए हत्या में शामिल सभी आरोपियों पर मकोका के तहत करवाई कीए जानें की मांग की गई। इस वक्त मृतक राकेश मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी मिश्रा, मां सुशीला मिश्रा, भाई गुडडू मिश्रा, बहन ममता मिश्रा, जीजा राजीव मिश्रा आदी मौजुद थे।