पर्यटन प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक
-नागपुर ट्रेवल मार्ट के तत्वावधान में यात्रियों की सुविधा के लिए दी जाएगी जानकारी
नागपुर.नागपुर ट्रेवल मार्ट और महाराष्ट्र टूरिज्म के संयुक्त तत्वावधान में पत्र परिषद् का आयोजन गुरुवार को पत्रकार क्लब में किया गया. पत्र परिषद् को प्रशान्त सवाई,वी. गोस्वामी,एस.शाह ने सम्बोधित किया.उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में 24, 25,26 नवम्बर को महाराष्ट्र पर्यटन,गुजरात पर्यटन,सिक्किम पर्यटन,मेघालय पर्यटन,बिहार पर्यटन,उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे.प्रदर्शनी में यात्रियों को महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा की जानकारी से अवगत कराया जायेगा.संदीप जोशी के हाथों प्रदर्शनी का उद्धघाटन 24 नवम्बर की शाम 5 बजे 64, सिविल लाइन के पत्रकार क्लब नागपुर कन्वेंशन सेंटर में किया गया है.अगले दो दिंनो तक प्रदर्शनी का समय दोपहर एक बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है.यह जानकारी एस. शाह ने पत्र परिषद् में पत्रकारों को दी.