दीपावली पूर्व बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़-यातायात जाम से ट्रैफिक पुलिस के उड़ रहे होश
-बाजारों में उचित शौचालय व्यवस्था नहीं होने से दिक्कतें
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
दीपावली के पूर्व शहर के अनेक हिस्सों में किराना,कपड़ा,तेल,अनाज ,सराफा के साथ जीवनोपयोगी वस्तुओं की खरीदारी बाजार में शुरू है.
विशेषकर इतवारी के तहसील पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र की परिधि में आनेवाले इतवारी भंडारा रोड, इतवारी शहीद चौक, किराना ओली, बर्तन ओली, चुनावोली, रेशम ओली, लोहा ओली, बोहरा गली, थोक कपड़ा बाजार, सूत बाजार, इतवारी डाकघर, अनाज बाजार के थोक और खुदरा बाजार में निरंतर सुबह, दोपहर, शाम, रात्रि सामान की खरीददारी प्रारंभ हो चुकी है.
ऐसे में बाजार में तिपहिया ऑटोरिक्षा,चौपहिया कार,मैक्सी गाड़ियां आने से सतत यातायात जाम होने लगा है .यातायात जाम होने के मुख्य कारण में सड़क के दाएं,बायें हिस्सों में दुपहिया पार्किंग, बाजार में मैक्सी गाड़ियों की भरमार भी है.
दुपहिया वाहनों के अलावा चौपहिया वाहन, टेम्पो, मालगाडि वाहकों के आगमन से इतवारी में व्यापारियों के साथ आम राहगिरों को काफी कठिनाई ही रही है.
विशेष रूप से इतवारी धारस्कर रोड पर मंदिर में आनेवाले दर्शनार्थियों को भी काफी दिक्कतें भी हो रही है.
शुक्रवार को इतवारी भंडारा रोड महाराष्ट्र विधुत मंडल के पावर हाउस के पास दुपहिया वाहन,तिपहिया वाहन,चौपहिया वाहनों के एक साथ प्रवेश करने पर यातायात जाम हो गया.
इसे देखकर यातायात पुलिस सिपाहियों के भी होश उड़ने लग गए. सबसे ज्यादा तकलीफ मस्कासाथ चौक से जुड़े बाजारों में हो रही है.
इन बाजारों में भी यातायात पुलिस की ड्यूटी नहीं रहती है. शहर में व्यापार क्षेत्र में यातायात पुलिस के अलावा विशेष कमांडो फ़ोर्स के गठन करने की जरुरत है. वर्तमान समय में नागपुर की जनसँख्या भी बढ़ रही है.
बाजारों में सार्वजानिक शौचालय कम मात्रा में होने से ग्राहकों,दुकानदारों को असुविधाएं हो रही है.इतवारी में शहीद चौक पुलिस चौकी के पास शौचालय है.महिलाओं के लिए शौचालयों की सुविधाएँ नहीं है.