*कार्तिक माह में सिंधी समाज ने प्रारंभ की प्रभात फेरी*
-------------------------------------------------
*कामठी (सौमित्र नंदी)*:- शहर में कार्तिक माह के दौरान सिंधी समाज की संस्था स्वामी शांतिप्रकाश प्रेमप्रकाश आश्रम द्वारा आयोजित प्रभात फेरी का आयोजन शनिवार को किया गया. सिंधी समाज के युवा नेता सुनील खानवानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति कांटी ओली में स्थित श्री गुरु नानक देव दरबार से शनिवार प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी निकालकर मुख्य मार्गों से होते हुए नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सहित भजन कीर्तन के साथ समाज के लोग प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए रनाला में भूषण नगर स्थित सुनील खानवानी के निवास स्थान पहुंचने पर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया और वहीं श्री गुरू नानकदेवजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात वापस प्रेमप्रकाश मंदिर पहुंचे.
इस मौक़े पर डॉ.अनील मंगतानी, महेश दयानी, मुलचंद वासवानी, शंकर रोचलानी, ओमप्रकाश मंगतानी, मोहन लालवानी, सुरेश चंदनानी, अशोक खटवानी, नरेश वीशनानी, दीपक खटवानी, ग्राम पंचायत सदस्य सतीश दहाट, राज हाडोती, नप पूर्व सभापति श्रावण केलझरकर, अजय वाधवानी, प्रदीप ऊदासी, सुनील ककवानी, कमलेश खानवानी, देवीदास तिरथानी, महादेव निपाने, अरविंद यादव, कोमल पिंपलकर, श्री ओटी, राजकुमार रीझवानी, हर्षा बतरा, शकुन कृपलानी आदि श्रद्धालुगण प्रमुखता से उपस्थित थे.