संतरानगरी, टाइगर कैपिटल, जीरोमाइल की सड़कों पर आतिशबाजी,केले के खम्बे ,पशुओं का साम्राज्य
-स्वच्छता, सुरक्षा,कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी .नागपुर शहर मध्यभारत का सबसे सुविधजनक शहर है.यहाँ स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सुविधा सम्पन्न दवाखाने, सुविधाजनक रेलवे स्टेशन ,हवाई अड्डा, राज्य सरकार द्वारा चलाये जानेवाले बस स्थानक है.ऐसे शहर की सड़कों की हालत चिंताजनक है सड़कों पर मवेशी,पशु बेखौफ होकर विचरण करते है.दीपावली के समय यहाँ की सड़कों पर पटाखे का कचरा सेंट्रल एवेन्यू रोड ,धारस्कर रोड, गोलीबार चौक, इतवारी सराफा बाजार, भंडारा रोड सहित अनेक सड़कों पर फैल गया है.जिसमें केले के वृक्ष,जहरीले बारूद के पटाखे शामिल है. इतवारी सिटी पोस्ट ऑफिस के पास श्वान ,मवेशी बीच सड़क पर बैठ रहे है.किराना ओली ,अनाज बाजार,मस्कासाथ बाजार के किराना दुकानों से निकला सैकड़ों किलो कूड़ा कचरा बीच रोड पर डाल दिया जाता है।जिससे प्रदुषण फ़ैल रहा है .