एम्प्रेस मिल रोड,बजरिया,नाग नदी, राहटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से लगे झील के गंदे पानी से डेंगू का खतरा
शहर के नदी,झील, नालों की हालत बद से बदतर
-एम्प्रेस मिल रोड,बजरिया,नाग नदी, राहटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से लगे झील के गंदे पानी से डेंगू का खतरा
नागपुर.आनन्दमनोहर जोशी ,नागपुर शहर की नागनदी का प्रारम्भ अम्बाझरी तालाब के पास से होकर तुलसीबाग तक है.आगे भी उससे आगे नाग नदी अस्तित्व में है.इसके साथ साथ एम्प्रेस मिल रोड,बजरिया,वर्धा रोड,अजनी रोड के पास रहते रहते और राहटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन के पास की झील का पानी गंदा हो चुका है.पानी के ऊपर काई जमा हो चुकी है.गंदे पानी के साथ साथ कूड़ा करकट भी पड़ा हुआ है.इससे मच्छरों का झुण्ड भी परिसर में हमेशा के लिए ख़तरा है.जिससे डेंगू जैसे रोग की संभावना हमेशा बनी रहती है.जो जानलेवा बनी रहती है.उल्लेखनीय रहे कि सभी परिसर घनी आबादी के पास स्थित है.नागपुर की नदी,नाले,झील को विदेश के सिंगापुर जैसी स्थिति में लाने वर्षों गुजर जायेंगे.भारत सरकार के स्वास्थ्य,पर्यावरण विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय से निवेदन है कि सभी परिसरों में स्वच्छता अभियान को मंजूरी दें.