विनायक चतुर्थी पर भक्तों का तांता-श्री गणेश मंदिरों में कार्तिक चतुर्थी पर विशेष श्रृंगार
,-सड़कों पर लग रही ऑटोरिक्शा,बस,दुपहिया और भारी वाहनों की लंबी कतारें
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी : श्रीगणेश मंदिरों में कार्तिक माह की चतुर्थी पर गुरुवार को विनायक चतुर्थी अने से भक्तों ने पूजा, अर्चना की। श्री गणेश टेकड़ी सीताबर्डी और महल स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. मंदिर परिसर में रेलवे स्टेशन से लेकर तुलसिदास चौक लोहापुल तक वाहनों की लंबी लाइन लग रही है. यहाँ की सड़क से आम सामान्य यात्रियों के लिए यह मार्ग बहु उपयोगी के साथ रेलवे स्टेशन और मध्यप्रदेश बस स्टैंड से यात्रियों की बस, ऑटो स्टैंड होने से पैदल चालकों के लिए जगह नहीं बच रही है.श्रीगणेश टेकड़ी मंदिर में पंचमी को श्री पंचमी,पाण्डव पंचमी मनाई जाएगी.इस दिन शनिवार को महालक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की जायेगी.