रेशम ओली,किराना ओली,बर्तन ओली,सराफा बाजार में दुकानों के सामने अवैध पार्किंग से जाम
-पैदल चालक के कपडे फट रहे,अवांछित तत्वों की यातायात के दौरान मिल रही धमकी
नागपुर. I आनन्दमनोहर जोशी l
इतवारी क्षेत्र में अनेक बाजारों में वर्तमान समय में सराफा,किराना,कपडे,बर्तन की ग्राहकी जोरों पर है.ऐसे में किराना ओली के मार्ग के साथ चुना ओली,बर्तन ओली , रेशम ओली की सड़क अत्यधिक छोटी,संकरी है .गत अनेक वर्षों पूर्व किराणा ओली को मस्कासाथ से शहीद चौक तक एक मार्ग वाहतूक घोषित किया गया था.और दूसरे तरफ रेशम ओली को शहीद चौक से मस्कासाथ की तरफ़ जानेवाला वन-वे मार्ग बनाया गया था.कुछ वर्षों से रेशम ओली,किराना ओली के रस्ते से परिसरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.हांलाकि पुलिस की तरफ से बेरिकेड्स लगाकर व्यवस्था करने की कोशिश जरूर की गई है.लेकिन रेशम ओली,किराना ओली , मस्कासाथ में वहां पर चल रहे लोगों,पैदल चालक के कपडे तक फट जाते है.यहाँ तक कि सुबह सुबह मस्कासाथ बाजार में देश के अनेक हिस्सों से ट्रक में माल आता है.बाज़ार में त्यौहार के समय ऑटो रिक्शा, मैक्सी, हाथ ठेला के साथ दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया, भारी वाहन के कारण हर समय आवागमन के समय परिसरवासियों को दिक्कतें आ रही है.सुबह खाली रहनेवाली सड़कों की शाम,रात्रि,दोपहर में जाम की स्थिति रहती है. जरा सा भी वहां किसी को गाडी के लगने पर झगड़े होने की नौबत आ जाती है. शहर पुलिस कमिश्नर,यातायात विभाग ही परेशानियों का निवारण कर सकता है.सराफा बाजार की भी स्थिति चिंताजनक है.