धूमधाम से आयोजित हुआ शारदोत्सव बैंडबाजे,अश्वपथक,आतिशबाजी के साथ निकली विसर्जन रथयात्रा
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
बारीपुरा शिवमंदिर में शारदोत्सव के दौरान विविध आयोजन हुए.बुधवार की रात्रि भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई .शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण फूलों से सुसज्जित रथ था. जिसमें शारदा की प्रतिमा विराजमान थीं. साथ में बिजली की सजावट की गई. आतिशबाजी,संगीतमय धुन के गीत गायन करते हुए बैंडबाजा पथक,आतिशबाजी के साथ चल रहा था.साथ साथ अश्व भी चल रहे थे.विसर्जनयात्रा के साथ भक्तगण नृत्य करते चल रहे थे.साथ में सजीव झांकियों में राम,लक्ष्मण,हनुमान ,जानकी का समूह भी पैदल चल रहा था. श्रीगणेश स्तुति,साईबाबा के भजन मातारानी ,गरबा आदि के साथ बैंडबाजा पथक जोश के साथ चल रहा था.